Content on this page requires a newer version of Adobe Flash Player.

Get Adobe Flash player

E-Mail: tehelkanews.com@gmail.com, Phone: 073073 26000  
 ¤ ਸਰਦਾਰ ਪਟੇਲ ਦੇ ਜਨਮ ਦਿਵਸ \'ਤੇ \'ਰਨ ਫਾਰ ਯੂਨਿਟੀ\' ਦਾ ਆਯੋਜਨ  ¤ ਸਰਦਾਰ ਪਟੇਲ ਤੋਂ ਬਿਨਾਂ ਮਹਾਤਮਾ ਗਾਂਧੀ ਅਧੂਰੇ ਲੱਗਦੇ ਹਨ - ਮੋਦੀ  ¤ ਰਿਕਾਰਡ ਦੇ ਨਵੇਂ ਅਸਮਾਨ 27,493.59 \'ਤੇ ਪਹੁੰਚਿਆਂ ਸੈਂਸੈਕਸ  ¤ ਰਾਜਾ, ਕਨੀਮੋਝੀ ਤੇ ਦਿਆਲੂ ਅਮਾਲ \'ਤੇ ਦੋਸ਼ ਤੈਅ  ¤  इस सिंगर से शादी रचाएंगे मशहूर ड्रमर शिवमणि  ¤  पुलिसवालों ने सोनू निगम से कहा-सिर्फ भक्ति गीत गाओ  ¤  मस्‍तीजादे में इस हॉट लाल बिकनी में नजर आएंगी सनी लियोन, खुद ट्वीट की फोटो  ¤  एक महीने तक नहीं नहाई ये अभिनेत्री!  ¤  पति-पत्‍नी भी नहीं जान सकते एक दूजे की आर्थिक हैसियत  ¤  भारत को गोपनीय रखनी होगी हासिल सूचना  ¤  मां को बताना होगा, दुष्कर्म से जन्मी है संतान  ¤  महज सात सांसदों ने गोद लिए गांव  ¤  ...और अपने बयान से पलट गए युवराज सिंह, ट्विटर पर दी सफाई  ¤  आजम खां की पत्नी सपा से राज्यसभा की प्रत्याशी  ¤  लीजा हेडन की फिसली जुबान तो ट्विटर पर मच गया बवाल  ¤  कुख्यात सलीम पतला 22 वर्ष बाद गिरफ्तार  ¤  भोपाल गैस त्रासदी के दोषी एंडरसन की मौत  ¤  पीएम मोदी ने लगाई दौड़, अब हर साल मनेगा एकता दिवस  ¤ The Man Who Killed Osama Bin Laden: US commando to reveal identity  ¤ Myanmar\'s president, army chief meet Aung San Suu Kyi  ¤ . 
 
News Category

बांग्लादेश में अश्लील साहित्य बेचने पर होगी 10 साल की सजा


Date: Jan 04, 2012

ढाका. (03/01/12)

एजेंसी

बांग्लादेश में सोमवार को पोर्नोग्राफी (अश्लील साहित्य)को कण्ट्रोल करने के मकसद से एक क़ानूनी मसविदे को मंजूरी दी गई है। इस मसविदे में कानून तोड़ने वालों के लिए लम्बी सजा का प्रावधान किया गया है।बांग्लादेश की प्रधानमन्त्री शेख हसीना के प्रवक्ता अबुल कलम आजाद ने बताया कि पोर्नोग्राफी नियंत्रण कानून 2011 मसविदे में अधिकतम 10 सालों की सजा और 500,000 टका (बंगलादेशी मुद्रा) (छह हजार डालर ) जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

आज़ाद ने कहा कि पोर्नोग्राफी समाज में वायरस की तरह फ़ैल चुका है। उन्होंने कहा कि इस कानून का मकसद युवाओं और निर्दोष महिलों की इज्जत की रक्षा करना है।आजाद ने कहा कि बिल में कानून तोड़ने वालों के लिए जेल और जुर्माने दोनों का प्रावधान है। सरकार ने अश्लील समग्री को युवाओं और महिलाओं तक पहुंचने से रोकने के लिये यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि अश्लील सामग्री का इंटरनेट और मोबाइल फोन के जरिए युवाओं और किशोरों के बीच किसी रोग के संक्रमण की तरह काफी तेजी से प्रचार- प्रसार हो रहा है जो उनके भविष्य के लिए बेहद घातक है।आजाद ने कहा कि कई मामलों में पुलिस दोषियों के खिलाफ सिर्फ इस वजह से कार्रवाई नहीं कर पाती थी कि देश के कानून के तहत अश्लील वीडियो वगैरह बनाने और बेचने वालों पर

मुकदमा चलाने का प्रावधान नहीं है। इस कानून के बनने के बाद ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।आजाद ने बताया कि इस प्रकार के अपराधों को स्पेशल कोर्ट या ट्रिब्यूनल में चलाया जाएगा।गौरतलब है कि देश में कई महिला सेलेब्रिटी के सेक्स टेप स्कैंडल के सामने आने के बाद से अश्लीलता का प्रचार-प्रसार रोकने के लिए किसी कड़े कानून की काफी जरूरत महसूस हो रही थी। इस

स्कैंडल के पीड़ितों ने आरोप लगाया था कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके अथवा गलत तरीके से उनकी फिल्म बना कर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई है।बांग्लादेश में सेक्स वर्कर्स के संरक्षण के लिए कानून हैं और इन कानूनों को उच्च न्यायलय ने भी एक दशक पहले बरक़रार रखा था।


© 2014 TehelkaNews.com
eXTReMe Tracker