Content on this page requires a newer version of Adobe Flash Player.

Get Adobe Flash player

E-Mail: tehelkanews.com@gmail.com, Phone: 073073 26000  
 ¤ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਖਤਮ ਕਰਕੇ ਸਰਕਾਰ ਨਾਲ ਗੱਲਬਾਤ ਲਈ ਇਮਰਾਨ ਤਿਆਰ  ¤ ਪੁਲਿਸ ਦੀਆਂ ਕਾਰਵਾਈਆਂ \'ਚ ਮੌਤਾਂ ਖਿਲਾਫ ਅਮਰੀਕਾ \'ਚ ਕੱਢੀ ਗਈ ਰੈਲੀ  ¤ ਨਸ਼ੇ ਦੇ ਕਾਰੋਬਾਰ ਤੋਂ ਅੱਤਵਾਦ ਨੂੰ ਮਿਲਦਾ ਹੈ ਉਤਸ਼ਾਹ : ਮੋਦੀ ਨੇ \'ਮਨ ਕੀ ਬਾਤ\' \'ਚ ਕਿਹਾ  ¤ ਭਾਜਪਾ ਮੰਡਲ ਸ਼ਾਹਕੋਟ ਦਾ ਗਠਨ, ਕਮਲ ਸ਼ਰਮਾਂ ਮੰਡਲ ਸ਼ਾਹਕੋਟ ਦੇ ਪ੍ਰਧਾਨ ਨਿਯੁਕਤ  ¤ ਭਾਜਪਾ ਮੰਡਲ ਸ਼ਾਹਕੋਟ ’ਚ ਦੋ ਦਿਨਾਂ ਦੌਰਾਨ ਹੋਈ 130 ਮੈਂਬਰਾਂ ਦੀ ਮੈਬਰਸ਼ਿਪ  ¤ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਬਾਬਾ ਨਿਹਾਲ ਦਾਸ ਜੀ ਕੋਟਲਾ ਸੂਰਜ ਮੱਲ• ਵਿਖੇ ਦਸਤਾਰ ਸਿਖਲਾਈ ਕੈਂਪ ਸ਼ੁਰੂ  ¤ ਪੁਲਸਿੰਗ ਸਾਂਝ ਕੇਂਦਰ ਸ਼ਾਹਕੋਟ ਨੇ ਟਰੱਕ ਯੂਨੀਅਨ ’ਚ ਕਰਵਾਇਆ ਜਾਗਰੂਕਤਾਂ ਸੈਮੀਨਾਰ  ¤  शाहरुख ने कुछ ऐसा कहा कि रो पड़ी काजोल  ¤  फीमेल फैन ने इमरान हाशमी से मांगी \'किस\'!  ¤  अपने बर्थडे पर फिरंगी गर्लफ्रेंड को मिस करेंगे सलमान!  ¤ कोहली की विराट पारी के बावजूद हारा भारत  ¤ साधना की हालत गंभीर, आईसीयू में भर्ती  ¤  मृतक आश्रितों को शिक्षक बनाने की जुगत  ¤  पूरे परिवार को तबाह कर देता है नशाः मोदी  ¤  इस अभिनेत्री को कार से खींचकर सरेआम पीटा गया  ¤  गैर मजहबी महिलाओं के संग सेक्स सही : आइएस  ¤  जीत के बाद पाक खिलाड़ियों ने दर्शकों को किया भद्दा इशारा  ¤  पुलिस ने आप का रेडियो प्रचार रोका  ¤  सेंट स्टीफंस कॉलेज में धर्मांतरण की कोशिश!  ¤  मेहदी के पिता ने बेटे को बताया बेकसूर  ¤ . 
 
News Category

बांग्लादेश में अश्लील साहित्य बेचने पर होगी 10 साल की सजा


Date: Jan 04, 2012

ढाका. (03/01/12)

एजेंसी

बांग्लादेश में सोमवार को पोर्नोग्राफी (अश्लील साहित्य)को कण्ट्रोल करने के मकसद से एक क़ानूनी मसविदे को मंजूरी दी गई है। इस मसविदे में कानून तोड़ने वालों के लिए लम्बी सजा का प्रावधान किया गया है।बांग्लादेश की प्रधानमन्त्री शेख हसीना के प्रवक्ता अबुल कलम आजाद ने बताया कि पोर्नोग्राफी नियंत्रण कानून 2011 मसविदे में अधिकतम 10 सालों की सजा और 500,000 टका (बंगलादेशी मुद्रा) (छह हजार डालर ) जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

आज़ाद ने कहा कि पोर्नोग्राफी समाज में वायरस की तरह फ़ैल चुका है। उन्होंने कहा कि इस कानून का मकसद युवाओं और निर्दोष महिलों की इज्जत की रक्षा करना है।आजाद ने कहा कि बिल में कानून तोड़ने वालों के लिए जेल और जुर्माने दोनों का प्रावधान है। सरकार ने अश्लील समग्री को युवाओं और महिलाओं तक पहुंचने से रोकने के लिये यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि अश्लील सामग्री का इंटरनेट और मोबाइल फोन के जरिए युवाओं और किशोरों के बीच किसी रोग के संक्रमण की तरह काफी तेजी से प्रचार- प्रसार हो रहा है जो उनके भविष्य के लिए बेहद घातक है।आजाद ने कहा कि कई मामलों में पुलिस दोषियों के खिलाफ सिर्फ इस वजह से कार्रवाई नहीं कर पाती थी कि देश के कानून के तहत अश्लील वीडियो वगैरह बनाने और बेचने वालों पर

मुकदमा चलाने का प्रावधान नहीं है। इस कानून के बनने के बाद ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।आजाद ने बताया कि इस प्रकार के अपराधों को स्पेशल कोर्ट या ट्रिब्यूनल में चलाया जाएगा।गौरतलब है कि देश में कई महिला सेलेब्रिटी के सेक्स टेप स्कैंडल के सामने आने के बाद से अश्लीलता का प्रचार-प्रसार रोकने के लिए किसी कड़े कानून की काफी जरूरत महसूस हो रही थी। इस

स्कैंडल के पीड़ितों ने आरोप लगाया था कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके अथवा गलत तरीके से उनकी फिल्म बना कर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई है।बांग्लादेश में सेक्स वर्कर्स के संरक्षण के लिए कानून हैं और इन कानूनों को उच्च न्यायलय ने भी एक दशक पहले बरक़रार रखा था।


© 2014 TehelkaNews.com
eXTReMe Tracker